विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2012

संसद में टीम अन्ना के खिलाफ आएगा निंदा प्रस्ताव!

संसद में टीम अन्ना के खिलाफ आएगा निंदा प्रस्ताव!
नई दिल्ली: जेडीयू नेता शरद यादव के खिलाफ टीम अन्ना के बयान मामले में अब आर या पार की लड़ाई शुरू हो गई है। शरद यादव ने इस मामले में आज लोकसभा में टीम अन्ना के खिलाफ प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया।

शरद यादव ने प्रश्नकाल स्थगित कर चर्चा की मांग की। शरद यादव से स्पीकर ने कहा कि नोटिस पर 4 बजे के बाद चर्चा होगी। वहीं टीम अन्ना ने इस बयान पर माफी मांगने से इनकार कर दिया है। टीम अन्ना का कहना है कि बयान में कुछ भी गलत नहीं है और अगर संसद इसके लिए कोई सजा देती है तो वह भुगतने के लिए तैयार हैं।

इससे पूर्व सोमवार को शरद ने संसद में कहा कि  मैंने सारी उम्र भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी है, जेल भी गया लेकिन टीम अन्ना के कितने सदस्य हैं जो इस लड़ाई में जेल गए हैं।

टीम अन्ना पर संसद में हमले की शुरुआत की नेता विपक्ष सुषमा स्वराज ने उन्होंने कहा कि सांसदों को चोर और लुटेरा कहने वाली टीम अन्ना को मर्यादा में रहना चाहिए। कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ा हुआ टीम अन्ना का यह आंदोलन अब लोकतंत्र के खिलाफ नजर आने लगा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Team Anna, Lokpal Bill, Parliament Unites Against Team Anna, टीम अन्ना, सांसद टीम अन्ना से नाराज, टीम अन्ना के खिलाफ निंदा प्रस्ताव