विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2015

पेरिस हमला : सुरक्षा के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने जारी की अडवायजरी

पेरिस हमला : सुरक्षा के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने जारी की अडवायजरी
महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)
मुंबई: पेरिस हमलों के बाद से भारत में भी सुरक्षा इंतज़ामों को और कसा जा रहा है। महाराष्ट्र में भी मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने इस हफ्ते आला पुलिस अधिकारीयों की एक मीटिंग बुलवाई और राज्य के सुरक्षा इंतज़ाम का जायज़ा लिया।

सूत्रों के मुताबिक, यह मीटिंग राज्य को केंद्र सरकार द्वारा भेजी गयी अडवाइज़री के तहत बुलवाई गयी थी।

जॉइंट कमिश्नर, कानून एवम् व्यवस्था, देवेन भारती ने कहा, 'हमारे सुरक्षा इंतज़ाम पहले से ही पुख्ता हैं। फिर भी पेरिस हमलों को ध्यान में रखते हुए हमने सुरक्षा और बढ़ा दी। मुख्यमंत्री द्वारा बुलवाई गयी मीटिंग में उन्होंने सुरक्षा इंतज़ामों का जायज़ा लिया है।'

जॉइंट कमिश्नर, अपराध शाखा, अतुल कुलकर्णी ने कहा, 'मुम्बई की पुलिस पूरी तरह से चौकस है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पेरिस हमला, फ्रांस हमला, आईएस, वेन्द्र फडणवीस