दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया ने सोमवार को एक सरकारी स्कूल का अचानक दौरा करने के बाद कहा कि माता-पिता को स्कूल के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को निलंबित करने का अधिकार मिलना चाहिए।
छात्र-छात्राओं से मिलने के बाद सिसौदिया ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि प्रधानाध्यापक और शिक्षक स्कूल सही समय पर नहीं आते और उन्होंने यह भी देखा कि बच्चे ही एक-दूसरे को पढ़ा रहे हैं और कक्षाएं ले रहे हैं।
सिसौदिया ने एक टेलीविजन चैनल को कहा, बच्चों ने मुझे बताया कि एक शिक्षक पिछले सोमवार से स्कूल नहीं आ रहे हैं। जब मैंने रजिस्टर में उनकी उपस्थिति जांची, मैंने देखा कि वहां सुबह 9.30 बजे उनकी उपस्थिति दर्ज थी। उन्होंने मध्याह्न भोजन की भी जांच की और कहा कि उन्हें इसमें कीड़े मिले और खाने की गुणवत्ता खराब थी।
सिसौदिया ने कहा, भोजन की आपूर्ति करने वाले शख्स अच्छा पैसा बना रहे हैं, इसलिए अब समय आ गया है, जब माता-पिता को आपूर्तिकर्ता के लाइसेंस रद्द करने के अधिकार दिए जाएं। उन्होंने प्राध्यानाध्यापक और शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं