विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2014

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, बीएसएफ की 20 पोस्टों पर फायरिंग

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, बीएसएफ की 20 पोस्टों पर फायरिंग
फाइल फोटो
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन हुआ है। अरनिया और आरएस पुरा सेक्टर में बीती रात काफ़ी देर तक फायरिंग हुई है।

बीएसएफ की 20 पोस्टों को निशाना बनाया गया था। बीएसफ़ के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है।

उल्लेखनीय है कि रविवार को भी पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के भड़काऊ कार्रवाई में सुबह करीब 8 बजकर 40 मिनट पर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के हमीरपुर उप सेक्टर स्थित अग्रिम चौकियों पर छोटे और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सुरक्षा बलों ने कल भी पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का माकूल जवाब दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, पाकिस्तान, सीज़फ़ायर का उल्लंघन, अरनिया, आरएस पुरा सेक्टर, Ceasefire Violation By Pakistan, India Pakistan Border, BSF Posts, बीएसएफ पोस्टों पर फायरिंग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com