विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2015

पाकिस्तानी गोलीबारी से सीमा पर फैली अशांति, गांव छोड़ने के लिए मजबूर हैं लोग

पाकिस्तानी गोलीबारी से सीमा पर फैली अशांति, गांव छोड़ने के लिए मजबूर हैं लोग
फाइल फोटो
जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर के जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित बीएसएफ की एक चौकी पर पाकिस्तानी रेंजरों ने मोर्टार से दो गोले दागे। परिणामस्वरूप सीमांत गांवों के कई परिवारों ने सुरक्षित स्थानों के लिए पलायन शुरू कर दिया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "पाकिस्तानी रेंजर्स ने शनिवार रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की एक चौकी की ओर मोर्टार के दो गोले दागे। हमारे सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई नहीं की।"

पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा नागरिक आबादी वाले क्षेत्रों का बार-बार निशाना बनाए जाने के कारण जम्मू, साम्बा और कठुआ जिलों में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे गांवों में रह रहे कई परिवारों ने शनिवार अपराह्न् से पलायन शुरू कर दिया है।

जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर इस महीने के दौरान पाकिस्तानी गोलाबारी में नौ नागरिकों की मौत हो गई और लगभग 30 नागरिक घायल हो गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू एवं कश्मीर, सीमा, बीएसएफ, सीमा पर गोलाबारी, पलायन, Jammu & Kashmir, Limit, BSF, Shells, Getaway
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com