एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की बौखलाहट का नजारा, 24 घंटे में आठ दफा युद्ध विराम का उल्लंघन

एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की बौखलाहट का नजारा, 24 घंटे में आठ दफा युद्ध विराम का उल्लंघन

एलओसी पर फायरिंग से हुए नुकसान का नजारा.

खास बातें

  • सर्जिकल ऑपरेशन से बौखला गया पाकिस्तान
  • अखूनर, मेंढर, नौशेरा और पलानवाला सेक्टर में फायरिंग
  • भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब
नई दिल्ली:

पाकिस्तान की ओर से लाइन ऑफ कंट्रोल पर लगातार युद्ध विराम का उल्लंघन किया जा रहा है. अखूनर, मेंढर, नौशेरा और पलानवाला सेक्टर में तो पिछले 24 घंटों में युद्ध विराम का आठ बार से ज्यादा दफा उल्लंघन किया गया. पाकिस्तानी सेना यह फायरिंग बिना उकसावे के कर रही है. हालांकि इसका भारतीय सेना भी मुहतोड़ जवाब दे रही है.

 

कई स्थानों पर सरहद के पास रहने वाले लोगों के घरो में पाक सेना द्वारा फायर किए गए मोर्टार के गोले गिरे हैं. पुंछ के सौजिंया के गली मैदान इलाके का नजारा देखकर यह साफ हो जाता है कि भारतीय सेना के एलओसी पार जाकर आतंकियों के लाचिंग पैडों पर सर्जिकल ऑपरेशन करने से पाक कितना बौखला गया है.
 

पलानवाला सेक्टर में पाकिस्तानी सेना छोटे हथियारों के साथ-साथ भारतीय सेना की पोस्टों को लक्ष्य करके मोर्टार दाग रही है. कृष्णा घाटी इलाके में भी पाक सेना छोटे हथियारों के साथ बड़े हथियारों से भारतीय पोस्टों को निशाना बनाकर फायर कर रही है.

इससे पहले पाकिस्तान की ओर सोमवार को भी कई जगहों पर फायरिंग की गई. इसमें पांच लोग घायल भी हुए हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com