
एलओसी पर फायरिंग से हुए नुकसान का नजारा.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सर्जिकल ऑपरेशन से बौखला गया पाकिस्तान
अखूनर, मेंढर, नौशेरा और पलानवाला सेक्टर में फायरिंग
भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब

कई स्थानों पर सरहद के पास रहने वाले लोगों के घरो में पाक सेना द्वारा फायर किए गए मोर्टार के गोले गिरे हैं. पुंछ के सौजिंया के गली मैदान इलाके का नजारा देखकर यह साफ हो जाता है कि भारतीय सेना के एलओसी पार जाकर आतंकियों के लाचिंग पैडों पर सर्जिकल ऑपरेशन करने से पाक कितना बौखला गया है.

पलानवाला सेक्टर में पाकिस्तानी सेना छोटे हथियारों के साथ-साथ भारतीय सेना की पोस्टों को लक्ष्य करके मोर्टार दाग रही है. कृष्णा घाटी इलाके में भी पाक सेना छोटे हथियारों के साथ बड़े हथियारों से भारतीय पोस्टों को निशाना बनाकर फायर कर रही है.
इससे पहले पाकिस्तान की ओर सोमवार को भी कई जगहों पर फायरिंग की गई. इसमें पांच लोग घायल भी हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एलओसी, नियंत्रण रेखा, संघर्ष विराम उल्लंघन, पाकिस्तान से फायरिंग, सर्जिकल स्ट्राइक, LoC, Line Of Control In Kashmir, Cease Fire Violation, Surgical Strike