विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2017

कुलभूषण जाधव की पत्नी के लिए पाकिस्तान ने अब तक नहीं दी सुरक्षा गारंटी : वीके सिंह

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने इस महीने कहा था कि कुलभूषण जाधव की पत्नी को उनसे मिलने की इजाजत दी जाएगी.

कुलभूषण जाधव की पत्नी के लिए पाकिस्तान ने अब तक नहीं दी सुरक्षा गारंटी : वीके सिंह
पाकिस्तान की जेल में बंद भारत के कुलभूषण जाधव.
नागपुर: विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा कि कुलभूषण जाधव की पत्नी के पाकिस्तान जाने की स्थिति में उनकी सुरक्षा को लेकर अभी तक कोई गारंटी नहीं दी गई है. इसके साथ ही सिंह ने उस मीडिया रिपोर्ट को 'अफवाह' करार देते हुए खारिज कर दिया कि चीन ने डोकलाम इलाके में 400 मीटर ऊंची दीवार बना ली है.

यह भी पढ़ें : भारत ने पाकिस्तान से कहा- कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां की सुरक्षा की गारंटी चाहते हैं

मंत्री ने यह भी कहा कि भारत इसकी परवाह नहीं करता कि मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद आतंकवादियों की सूची से अपना नाम हटवाने के लिए संयुक्त राष्ट्र से संपर्क कर रहा है. जाधव की पत्नी के पाकिस्तान जाने के संदर्भ में सिंह ने कहा, 'बातचीत चल रही है. उन्होंने (पाकिस्तान ने) अभी सुरक्षा के पहलू को लेकर गारंटी प्रदान नहीं की है.' पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने इस महीने कहा था कि कुलभूषण जाधव की पत्नी को उनसे मिलने की इजाजत दी जाएगी.

VIDEO : जाधव के मुद्दे पर भारत ने सुरक्षा की गारंटी मांगी


पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने अप्रैल में जाधव को जासूसी एवं आतंकी हमलों में शामिल रहने के आरोप में दोषी करार देते हुए मौत की सजा सुनाई थी. भारत ने उनके खिलाफ लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया था. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने जाधव की फांसी की तामील पर रोक लगा दी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com