
पाकिस्तान की जेल में बंद भारत के कुलभूषण जाधव.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा-पाक के जवाब का है इंतजार
चीन द्वारा डोकलाम में 400 मीटर ऊंची दीवार बनाने की खबर को अफवाह बताया
उन्होंने कहा, सईद संयुक्त राष्ट्र से अपील कर रहा है इसकी परवाह नहीं
यह भी पढ़ें : भारत ने पाकिस्तान से कहा- कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां की सुरक्षा की गारंटी चाहते हैं
मंत्री ने यह भी कहा कि भारत इसकी परवाह नहीं करता कि मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद आतंकवादियों की सूची से अपना नाम हटवाने के लिए संयुक्त राष्ट्र से संपर्क कर रहा है. जाधव की पत्नी के पाकिस्तान जाने के संदर्भ में सिंह ने कहा, 'बातचीत चल रही है. उन्होंने (पाकिस्तान ने) अभी सुरक्षा के पहलू को लेकर गारंटी प्रदान नहीं की है.' पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने इस महीने कहा था कि कुलभूषण जाधव की पत्नी को उनसे मिलने की इजाजत दी जाएगी.
VIDEO : जाधव के मुद्दे पर भारत ने सुरक्षा की गारंटी मांगी
पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने अप्रैल में जाधव को जासूसी एवं आतंकी हमलों में शामिल रहने के आरोप में दोषी करार देते हुए मौत की सजा सुनाई थी. भारत ने उनके खिलाफ लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया था. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने जाधव की फांसी की तामील पर रोक लगा दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं