फाइल फोटो
जम्मू:
जम्मू के परगवाल सेक्टर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। बीती रात पाकिस्तानी रेंजर्स और बीएसएफ़ के जवानों के बीच कई राउंड फ़ायरिंग हुई। पाकिस्तानी रेंजर्स ने यहां बीएसएफ की तीन चौकियों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने जम्मू में शुक्रवार को आईएएनएस को बताया, "पाकिस्तान रेंजर्स ने गुरुवार रात करीब 12 बजे अखनूर सेक्टर के परगवाल इलाके में बीएसएफ की चौकियों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की।"
उन्होंने बताया, "गोलीबारी करीब आधे घंटे तक चली और बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई की। हमारी ओर से किसी के हताहत होने या किसी नुकसान की सूचना नहीं है।"
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर कोई निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसके बाद बीएसएफ़ ने इसका विरोध किया है। (इनपुट एजेंसी से)
एक वरिष्ठ अधिकारी ने जम्मू में शुक्रवार को आईएएनएस को बताया, "पाकिस्तान रेंजर्स ने गुरुवार रात करीब 12 बजे अखनूर सेक्टर के परगवाल इलाके में बीएसएफ की चौकियों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की।"
उन्होंने बताया, "गोलीबारी करीब आधे घंटे तक चली और बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई की। हमारी ओर से किसी के हताहत होने या किसी नुकसान की सूचना नहीं है।"
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर कोई निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसके बाद बीएसएफ़ ने इसका विरोध किया है। (इनपुट एजेंसी से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं