विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2020

जम्मू एवं कश्मीर के नौगाम सेक्टर में पाकिस्तान ने संघर्षविराम उल्लंघन किया

पाकिस्तान ने मंगलवार देर शाम एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए नौगाम सेक्टर मोटार दागे और अन्य हथियारों से गोलाबारी की

जम्मू एवं कश्मीर के नौगाम सेक्टर में पाकिस्तान ने संघर्षविराम उल्लंघन किया
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

जम्मू एवं कश्मीर के नौगाम सेक्टर में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम उल्लंघन किया. पाकिस्तान ने मंगलवार देर शाम एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए नौगाम सेक्टर में मोटार दागे और अन्य हथियारों से गोलाबारी की. भारत की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिया गया है. भारतीय सेना ने बुधवार सुबह यह जानकारी दी. पाकिस्तान लगातार एलओसी पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करता रहा है. 

इससे पहले, मंगलवार को ही पाकिस्तान ने तंगधार सेक्टर में (LoC के पास) संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. जिसके जवाब में भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की थी. सेना से जुड़े अधिकारी ने यह जानकारी दी थी. पाकिस्तान की तरफ से मंगलवार को तड़के मोटार्र दागे गए और गोलीबारी की हई थी. पाकिस्तान की इस हरकत का जवाब भारतीय सेना ने भी दिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: