विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2014

पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन, पुंछ जिले में सीमापार से फायरिंग

पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन, पुंछ जिले में सीमापार से फायरिंग
फाइल चित्र
जम्मू:

पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया और स्वचालित एवं छोटे हथियारों से भारतीय चौकियों को निशाना बनाया। भारतीय सुरक्षाबलों ने भी इसका माकूल जवाब दिया।

एक वरिष्ठ सेना अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने बीती रात 12 बजकर 35 मिनट पर पुंछ के भिम्भेर गली-गंभीर अग्रिम इलाकों में नियंत्रण रेखा से लगी भारतीय चौकियों पर भारी गोलीबारी की।

उन्होंने बताया कि सीमा की हिफाजत कर रहे भारतीय जवानों ने उतनी ही क्षमता वाले हथियारों से माकूल जवाब दिया, जिससे रुक-रुक कर दोनों तरह से गोलीबारी होती रही। अधिकारी ने कहा, अग्रिम इलाकों में रात 1 बजकर 30 मिनट तक गोलीबारी होती रही। उन्होंने कहा कि गोलीबारी की वजह से नियंत्रण रेखा के इस ओर कोई हताहत या घायल नहीं हुआ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संघर्षविराम उल्लंघन, नियंत्रण रेखा, पाकिस्तानी सेना, जम्मू-कश्मीर, Ceasefire Violation, LoC, Pakistan Army, Jammu-Kashmir