विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2015

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, गोलीबारी में महिला की मौत, तीन घायल

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, गोलीबारी में महिला की मौत, तीन घायल
फाइल फोटो
जम्मू: प्रधानमंत्री की जम्मू यात्रा से पहले पाकिस्तानी रेंजर्स ने बुधवार को जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में मोर्टार दागकर संघर्षविराम का उल्लंघन किया। इस गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गई और बीएसएफ के एक जवान समेत तीन अन्य लोग घायल हो गए।

पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से मोर्टार दागे जाने के बाद बीएसएफ के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं। अंतिम खबर आने तक गोलीबारी जारी थी। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘पाकिस्तानी रेंजर्स ने सुबह लगभग आठ बजकर 45 मिनट पर जम्मू जिले में अखनूर तहसील के कनाचक सेक्टर स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बनी सीमा चौकी की रखवाली कर रहे एक जवान पर गोलियां चलाईं।’

उन्होंने कहा कि जब बीएसएफ के जवानों ने घायल जवान को एक वाहन में वहां से निकालने की कोशिश की तो पाकिस्तानी रेंजर्स ने उनपर भारी गोलीबारी की। बीएसएफ के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं। घायल जवान अंजली कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने 9.10 बजे छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागकर सीमा के असैन्य इलाकों को भी निशाना बनाया। इन इलाकों में भालवाल भार्थ, मालाबेला, सिदेरवान इलाके और सीमावर्ती चौकियां शामिल थीं। उन्होंने कहा कि तीन मोर्टार अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कनाचक सेक्टर के काफी अंदर आकर गिरे।

उन्होंने कहा कि मोर्टार दागे जाने पर पोली देवी नामक 42 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई जबकि 24 वर्षीय रमेश कुमार और 38 वर्षीय उधा देवी घायल हो गए। 21 चेनाब रेंजर्स (पाकिस्तान) ने आजम, पीर गराना, मेलाबेला इलाकों से भारत की सिदरवान और मालाबेला सीमा चौकियों पर गोलियां और मोर्टार दागे।

गोलीबारी की यह घटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 17 जुलाई को होने वाली जम्मू यात्रा से पहले हुई है। प्रधानमंत्री यहां राज्य के पूर्व वित्त मंत्री गिरधारी लाल डोगरा के शताब्दी समारोह में शिरकत करने आ रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, संघर्ष विराम का उल्लंघन, पाकिस्तान की फायरिंग, सीमा पर फायरिंग, जम्मू-कश्मीर, Pakistan, Pakistan Firing, LOC Firing
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com