विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2015

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, कई भारतीय चौकियों पर की फायरिंग

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, कई भारतीय चौकियों पर की फायरिंग
सीमा पर चौकसी करता भारतीय जवान (फाइल फोटो)
जम्मू: पाकिस्तानी सैन्य बलों ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास कई भारतीय चौकियों को निशाना बनाया।

सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान सैन्य बलों ने रविवार रात 10 बजकर 45 मिनट पर पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास कई चौकियों पर छोटे हथियारों से हमला किया। इसके बाद भारतीय सैन्य बलों ने जवाबी कार्रवाई की और रात साढ़े 11 बजे तक दोनों ओर से गोलीबारी होती रही।

इस दौरान भारतीय सीमा में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पाकिस्तानी सैन्य बलों ने 15 जुलाई के बाद से सातवीं बार सीजफायर तोड़ा किया है। अभी तक सीमा पार से हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति मारा गया है और 16 अन्य लोग घायल हुए हैं। पाकिस्तासी सेना ने जुलाई में 11 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है।

पाकिस्तान सैन्य बलों ने गत शनिवार को भी राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर और पुंछ के दो गांवों में कई भारतीय ठिकानों को निशाना बनाया था, जिसमें पांच नागरिक घायल हो गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीजफायर, संघर्षविराम उल्लंघन, पाकिस्तानी फायरिंग, नियंत्रण रेखा, जम्मू-कश्मीर, Ceasefire Violation, Pakistan Firing, LoC, Jammu-Kashmir
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com