विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2015

पाकिस्‍तान ने फिर तोड़ा सीज़फ़ायर, गोलीबारी में एक जवान शहीद

पाकिस्‍तान ने फिर तोड़ा सीज़फ़ायर, गोलीबारी में एक जवान शहीद
भारतीय सीमा पर तैनात जवान (फाइल फोटो)
जम्‍मू: पाकिस्‍तानी सैन्‍य बलों ने सीमा पर फिर सीज़फ़ायर का उल्‍लंघन करते हुए गोलीबारी की है। सीमा पार से पुंछ के कृष्‍णा घाटी सेक्‍टर में यह फायरिंग की गई, जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया।

एक पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक सीमावर्ती चौकी पर कल रात पाकिस्तानी सैन्य बलों ने हमला किया, जिससे सिपाही रचपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।

22 सिख यूनिट के जवान सिंह ने गंभीर रूप से घायल होने के कारण बाद में दम तोड़ दिया। जब यह घटना हुई, उस समय सिंह परविंदर चौकी की सुरक्षा पर तैनात था।

पाकिस्तानी सैन्य बलों ने नियंत्रण रेखा के पास इस महीने तीसरी बार निशाना बनाकर हमला किया है। इससे पहले कश्मीर घाटी में नियंत्रण रेखा पर इसी प्रकार की घटनाओं में बीएसएफ के दो जवान शहीद हुए हैं।

घाटी में नियंत्रण रेखा के पास सीज़फ़ायर उल्लंघन की कल दो अन्य घटनाएं हुई थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्‍तान, सीजफायर उल्लंघन, जवान शहीद, पुंछ सेक्टर, Pakistan, Pakistan Violates Ceasefire, Jawan Killed, Poonch Sector, Jammu Kashmir, Ceasefire Violation By Pakistan