विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2015

पाकिस्तान ने पुंछ में फिर किया सीजफायर का उल्लंघन

पाकिस्तान ने पुंछ में फिर किया सीजफायर का उल्लंघन
प्रतीकात्मक चित्र
जम्मू: पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सीमा चौकियों और रिहायशी इलाकों में गोलीबारी कर तथा मोर्टार दाग कर एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।

वर्ष 2003 में सीमा पर सीजफायर समझौता होने के बाद पाकिस्तान की ओर से इस साल अब तक 245 से अधिक बार संघर्षविराम उल्लंघन किया गया है और इनमें से 52 उल्लंघन तो सिर्फ अगस्त में ही हुए हैं।

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान ने रविवार को बालाकोट इलाके में अग्रणी चौकियों तथा रिहायशी इलाकों पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की और 60 एमएम के मोर्टार बम दागे। प्रवक्ता ने बताया कि सीमा की निगरानी कर रहे सैनिकों ने प्रभावी एवं समुचित जवाबी कार्रवाई की।

नियंत्रण रेखा पर कुछ दिनों के विराम के बाद पुंछ जिले में यह ताजा संघर्षविराम उल्लंघन है। पाकिस्तान रेंजर्स ने 19 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांबा सेक्टर में सीमा चौकियों पर रात करीब साढ़े 10 बजे गोलीबारी की थी। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीजफायर, संघर्षविराम उल्लंघन, पाकिस्तानी फायरिंग, जम्मू-कश्मीर, पुंछ, Ceasefire Violation, Pakistan, Jammu-Kashmir, Poonch
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com