विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2019

जम्मू कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, सेना का मुंहतोड़ जवाब

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों एवं गांवों में पाकिस्तान के सैनिकों ने मोर्टार से गोलाबारी कर मंगलवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.

जम्मू कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, सेना का मुंहतोड़ जवाब
प्रतीकात्मक फोटो.
जम्मू:

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों एवं गांवों में पाकिस्तान के सैनिकों ने मोर्टार से गोलाबारी कर मंगलवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि शाहपुर सेक्टर में सीमा पार से दोपहर बाद सवा तीन बजे गोलाबारी शुरू हुई, जिसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलाबारी में किसी नुकसान की सूचना नहीं है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com