विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2016

पाकिस्तान को PoK को लेकर चिंतित होना चाहिए : नायडू

पाकिस्तान को PoK को लेकर चिंतित होना चाहिए : नायडू
वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन की निंदा करते हुए पाकिस्तानी संसद द्वारा एक प्रस्ताव पारित किए जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने मंगलवार को पड़ोसी देश के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा कि उसे पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) की चिंता करनी चाहिए.

नायडू ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, 'भारतीय मुद्दों में दखल देकर चतुर बनने की कोशिश करने के बजाय पाकिस्तान को अपने भीतर देखना चाहिए. पाकिस्तान को पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) को लेकर अधिक चिंतित होना चाहिए.'

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का जिक्र करके उन्होंने वहां हाल में हुए चुनावों के दौरान हुए प्रदर्शनों की ओर इशारा किया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कश्मीर, मानवाधिकार, पाकिस्तान, संसद, वेंकैया नायडू, पीओके, Pakistan, PoK, Venkaiah Naidu, Kashmir, Parliament, Venkiah Naidu
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com