
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पिछले साल की तुलना में हुआ पांच पायदान का नुकसान
फिनलैंड है विश्व का सबसे खुशहाल देश
दूसरे पायदान पर नॉर्वे
यह भी पढ़ें: न्यूयॉर्क पर रासायनिक हमला कर सकता है रूस : अमेरिका की राजदूत निकी हेली
खुशहाली के मामले में सबसे अंतिम पायदान पर बुरूंडी का नाम है. संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास समाधान नेटवर्क( एसडीएसएन) की ओर से तैयार रिपोर्ट के मुताबिक भारत 0.698 अंक की गिरावट के साथ पिछले साल के अपने 128 वें स्थान से नीचे लुढ़क गया है. विश्व खुशहाली दिवस 20 मार्च को मनाया जाता है. इस बार छठी विश्व खुशहाली रिपोर्ट में पलायन को बड़ा मुद्दा माना गया है. रिपोर्ट में कहा गया कि वैश्वीकरण के बढ़ने के साथ दुनिया भर में लोग एक जगह से दूसरी जगह जा रहे और इसमें से अधिकतर प्रवासी खुशहाल जिंदगी चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: निक्की हेली ने संयुक्त राष्ट्र पर इस्राइल को सताने का आरोप लगाया
रिपोर्ट के मुताबिक देशों के बीच खुशहाली में बड़ा अंतराल है और इससे प्रवासियों पर बड़ा दबाव बना रहेगा. देशों के बीच प्रवास करने वालों में कुछ को फायदा होगा जबकि अन्य को नुकसान झेलना पड़ेगा. इस रिपोर्ट में 156 देशों को शामिल किया गया है. अमेरिका और ब्रिटेन 18 वें और19 वें स्थान पर है.
VIDEO: अमेरिका में पीएम मोदी.
रिपोर्ट में फिनलैंड विश्व का सबसे ज्यादा खुशहाल देश होने के साथ पहले पायदान पर है, जबकि दूसरे नंबर पर नॉर्वे और तीसरे नंबर पर डेनमार्क रहा है. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं