विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2016

जम्मू कश्मीर : पाकिस्तानी सेना ने फिर किया संघर्ष विराम उल्लंघन, दो जवान शहीद

जम्मू कश्मीर : पाकिस्तानी सेना ने फिर किया संघर्ष विराम उल्लंघन, दो जवान शहीद
प्रतीकात्मक तस्वीर
  • एलओसी पर पाकिस्तान ने फिर की फायरिंग
  • भारत ने भी की जवाबी कार्रवाई
  • इसमें एक जवान शहीद
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जम्मू: पाकिस्तान सेना ने जम्मू के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) स्थित भारतीय चौकियों पर रविवार को एक बार फिर गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें दो जवान शहीद हो गए. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी टुकड़ियां सलोत्री और सागरा इलाके में सुबह सात बजे से भारतीय ठिकानों को निशाना बना रहे हैं. पिछले दो हफ्ते में सीजफायर उल्लंघन मामले में आठ सैनिक मारे जा चुके हैं. 

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पाकिस्तान सेना ने क्षेत्र में नागरिक और सुरक्षा इकाइयों को निशाना बनाकर चार स्थानों पर बिना कारणवश गोलाबारी और गोलीबारी शुरू कर दी. उन्होंने कहा, "भारतीय सेना समान क्षमता के हथियारों का इस्तेमाल कर प्रभावी तरीके से इसका जवाब दे रही है. गोलाबारी और गोलीबारी अभी भी जारी है.

पाकिस्तान सेना ने नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर दो दिनों की शांति के बाद रविवार को एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन कर गोलाबारी शुरू कर दी.

भारतीय सेना की ओर से 28 सितंबर की रात नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादियों के अड्डों पर लक्षित हमले करने के बाद से पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करना आम बात हो गई है।

(एजेंसियों से भी इनपुट)

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुंछ, नियंत्रण रेखा, पाकिस्तान फायरिंग, Pakistan Firing, Poonch, LoC, सीजफायर उल्लंघन, Ceasefire
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com