अबु दुजाना अपनी बीवी से मिलना आया हुआ था....
नई दिल्ली:
लश्कर कमांडर अबु दुजाना के शव के अंतिम संस्कार को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग से बात की है. जम्मू-पुलिस ने पाकिस्तान उच्चायोग से अबु दुजाना का शव लेने को कहा है. कश्मीर में लश्कर का टॉप कमांडर रहा अबु दुजाना मंगलवार को पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था. यह ऐसा पहला मौका होगा राज्य की पुलिस ने आतंकी के मारे जाने के बाद सीधे पाकिस्तान को उसका शव ले जाने के लिए कहा हो. इससे कश्मीर में आतंकवाद फैलने के 28 सालों में हजारों पाकिस्तान के नागरिक सुरक्षाबलों के हाथों मारे जा चुके हैं. लेकिन उनको लेकर इस तरह की नीति नहीं अपनाई गई है. पुलिस का तो यह भी कहना है कि वह आतंकवादी गतिविधियों से ज्यादा 'अय्याशी' में व्यस्त रहता था.
पढ़ें: अबू दुजाना की मौत के बाद कश्मीर के स्कूलों-कॉलेजों में छुट्टी, मोबाइल इंटरनेट सेवा ठप
अरसा पहले हिन्दुस्तान आया था दुजाना
पाकिस्तान का रहने वाला अबु दुजाना अरसा पहले हिंदुस्तान आया था. पिछले चार साल में घाटी में हुए कई हमलों के पीछे इसी का हाथ माना जाता है. उसने उधमपुर कैंप पर हमला किया. 2015 में बीएसएफ के काफिले पर भी हमला करने वालों में यह शामिल रहा. उस पर सुरक्षा बलों ने 15 लाख का इनाम भी रखा था. उसे घेरने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने अरसे से जाल बिछाया हुआ था.
पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में बुर्का पहने आतंकवादियों ने लूटा बैंक, CCTV में कैद हुई वारदात
बीवी और गर्लफ्रेंड के घरों में आ जा रहा था दुजाना
सुरक्षा बलों को खबर मिली कि वह इन दिनों अपनी बीवी और गर्लफ्रेंड के घरों में आ-जा रहा है. दोनों घरों पर सुरक्षा बलों की निगरानी थी. इस बार भी वह बीवी से मिलने आया था. सुरक्षाबलों ने पूरे गांव की घेराबंदी कर दी. तलाशी अभियान के दौरान एक घर से गोली चली. इसके बाद सुरक्षा बलो की कार्रवाई में अबु दुजाना ढेर हो गया. इस मुठभेड़ के बाद कई जगहों पर पथराव हुआ. एक युवक की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हुए.
कौन था अबु दुजाना?
अबु दुजाना कश्मीर घाटी में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर था. वह सेना की हिट लिस्ट में था. वह पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान का रहने वाला था.2015 में उधमपुर हमले में शामिल था. 2016 के पंपोर हमले का मास्टरमाइंड था. 6 बार सुरक्षा बलों को चकमा दे चुका था.
पढ़ें: अबू दुजाना की मौत के बाद कश्मीर के स्कूलों-कॉलेजों में छुट्टी, मोबाइल इंटरनेट सेवा ठप
अरसा पहले हिन्दुस्तान आया था दुजाना
पाकिस्तान का रहने वाला अबु दुजाना अरसा पहले हिंदुस्तान आया था. पिछले चार साल में घाटी में हुए कई हमलों के पीछे इसी का हाथ माना जाता है. उसने उधमपुर कैंप पर हमला किया. 2015 में बीएसएफ के काफिले पर भी हमला करने वालों में यह शामिल रहा. उस पर सुरक्षा बलों ने 15 लाख का इनाम भी रखा था. उसे घेरने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने अरसे से जाल बिछाया हुआ था.
पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में बुर्का पहने आतंकवादियों ने लूटा बैंक, CCTV में कैद हुई वारदात
बीवी और गर्लफ्रेंड के घरों में आ जा रहा था दुजाना
सुरक्षा बलों को खबर मिली कि वह इन दिनों अपनी बीवी और गर्लफ्रेंड के घरों में आ-जा रहा है. दोनों घरों पर सुरक्षा बलों की निगरानी थी. इस बार भी वह बीवी से मिलने आया था. सुरक्षाबलों ने पूरे गांव की घेराबंदी कर दी. तलाशी अभियान के दौरान एक घर से गोली चली. इसके बाद सुरक्षा बलो की कार्रवाई में अबु दुजाना ढेर हो गया. इस मुठभेड़ के बाद कई जगहों पर पथराव हुआ. एक युवक की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हुए.
कौन था अबु दुजाना?
अबु दुजाना कश्मीर घाटी में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर था. वह सेना की हिट लिस्ट में था. वह पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान का रहने वाला था.2015 में उधमपुर हमले में शामिल था. 2016 के पंपोर हमले का मास्टरमाइंड था. 6 बार सुरक्षा बलों को चकमा दे चुका था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं