पाकिस्तान ने भारत पर आतंक के ख़िलाफ कार्रवाई से ध्यान भटकाने का लगाया आरोप

अब दुनिया के सामने आतंक के ख़िलाफ़ अपनी तथाकथित कार्रवाई दिखाने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने वहां मौजूद देशों के राजदूतों और उच्चायुक्तों को बुलाकर उन्हें बताया कि वो आतंकवाद पर कैसे हमला कर रहे हैं.

पाकिस्तान ने भारत पर आतंक के ख़िलाफ कार्रवाई से ध्यान भटकाने का लगाया आरोप

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

पाकिस्तान ने भारत पर आतंक के ख़िलाफ कार्रवाई से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया है. असल में आतंक पर मनचाही कार्रवाई ना करने पर अमेरिका ने पाकिस्तान को दिए जाने वाले क़रीब दो बिलियन अमेरिकी डॉलर की सुरक्षा मदद पर रोक लगा दी है. हालांकि इस पर पाकिस्तान के राजनेता अमेरिका को ग़लत क़रार देते हुए कोई ख़ास फ़र्क़ ना पड़ने की बात कर रहे हैं. लेकिन सूत्रों के मुताबिक वहां पर लगातार इस स्थिति से निबटने के लिए बैठकों के दौर चल रहे हैं चाहे वो सिविलियन सरकार हो या सेना के अधिकारी.

अब दुनिया के सामने आतंक के ख़िलाफ़ अपनी तथाकथित कार्रवाई दिखाने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने वहां मौजूद देशों के राजदूतों और उच्चायुक्तों को बुलाकर उन्हें बताया कि वो आतंकवाद पर कैसे हमला कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : ब्रिटेन पुलिस ने आतंकी हमले की साजिश रचने के शक में चार को किया गिरफ्तार

इस बैठक में पाकिस्तान के विदेश मंत्री, विदेश सचिव, चीफ़ ऑफ़ जनरल स्टाफ़, डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस, और विदेश मंत्रालय में मिलिट्री इंटेलिजेंस के डायरेक्टर मौजूद थे.

VIDEO : आतंक की कायराना करतूत, घर आए जवान की हत्या​


इस बैठक में पाकिस्तान ने आतंक पर कार्रवाई के सोलह साल और ख़ासकर पिछले चार सालों में चलाए गए ज़र्ब-ए-अज़ब और रद्द-उल-फ़साद जैसे ऑपरेशंस की बात की. दावा किया गया कि अपनी सरहद के अंदर आतंकवादियों का साफाया पाकिस्तान ने कर दिया है लेकिन ख़तरा अफ़ग़ानिस्तान में पनाह पाए आतंकवादियों से है जिनके कारण पाकिस्तान को नुक़सान हो रहा है. इसी बैठक में पाकिस्तान ने राजदूतों के सामने भारत द्वारा युद्धविराम का उल्लंघन करने, रॉ के पाकिस्तान में काम करने का आरोप लगाया है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com