पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन (Ceasefire Violation) करते हुए गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास अग्रिम ठिकानों पर गोलीबारी की जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान (Pakistan) सेना ने पुंछ (Poonch) के कृष्णा घाटी सेक्टर में एलओसी के पास बिना उकसावे के गोलीबारी की.
LoC पार करीब 400 आतंकी भारत में घुसपैठ के इंतजार में : अधिकारी
उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी गोलीबारी का करारा जवाब दिया. अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी में सेना की 10 जेएके राइफल्स इकाई का हवलदार निर्मल सिंह शहीद हो गया. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सिंह एक बहादुर और ईमानदार सैनिक थे. उन्होंने कहा कि राष्ट्र हमेशा उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए उनका ऋणी रहेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं