विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2017

पाक ने भारत से कश्मीर में जलविद्युत परियोजनाओं का ब्योरा साझा करने को कहा

पाक ने भारत से कश्मीर में जलविद्युत परियोजनाओं का ब्योरा साझा करने को कहा
फाइल फोटो
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने भारत से मांग करते हुए कहा है कि वह कश्मीर में बनाई जा रही अपनी पनबिजली परियोजनाओं का ब्योरा उसके साथ साझा करे और पाकिस्तानी विशेषज्ञों को यह सुनिश्चित करने के लिये वहां जाने दे कि इस प्रक्रिया में सिंधु जल समझौते का उल्लंघन नहीं किया जा रहा.

पाकिस्तान ने यह मांग सिंधु जल आयोग की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन सोमवार को यहां रखी. उरी हमले के बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रिश्तों में तनाव की वजह से यह बैठक करीब दो साल बाद हो रही है.

जल आयोग की बैठक के दौरान भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों ने सिंधु घाटी से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की. दस सदस्यों वाले भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सिंधु जल आयुक्त पी के सक्सेना कर रहे हैं तो वहीं पाकिस्तानी पक्ष का नेतृत्व उनके सिंधु जल आयुक्त मिर्जा आसिफ सईद कर रहे हैं. दोनों पक्षों ने बंद कमरे में बातचीत की.

बैठक के दौरान पाकिस्तान ने उसकी ओर बहने वाली नदी पर भारत द्वारा तीन पनबिजली परियोजना बनाने को लेकर चिंता जताई.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पनबिजली परियोजना, भारत, पाकिस्‍तान, सिंधु जल समझौता, Hydel Project, India, Pakistan, Indus Waters Issue, Indus Water River
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com