रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'धमाके' का किया ऐलान, लेकिन 'फुस्स' निकला : पी चिदंबरम

पी चिदंबरम ने कहा, 'रक्षा मंत्री ने रविवार सुबह धमाके का वादा किया लेकिन वह फुसफुसी निकली. रक्षा उपकरणों का एकमात्र आयातक रक्षा मंत्रालय है. आयात पर किसी तरह की पाबंदी अपने ऊपर पाबंदी है.'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'धमाके' का किया ऐलान, लेकिन 'फुस्स' निकला : पी चिदंबरम

पी चिदंबरम देश के पूर्व गृह और वित्त मंत्री रह चुके हैं. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • राजनाथ सिंह पर पी चिदंबरम का तंज
  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं पी चिदंबरम
  • पूर्व गृह-वित्त मंत्री रह चुके हैं चिदंबरम
नई दिल्ली:

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने रविवार को रक्षा मंत्रालय से जुड़े बड़े ऐलान किए. राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर बताया कि रक्षा मंत्रालय अब 'आत्मनिर्भर भारत' (Aatmanirbhar Bharat) की पहल पर तेजी से बढ़ने के लिए तैयार है. सरकार देश में रक्षा संबंधी निर्माण बढ़ाने के लिए 101 सामानों के आयात पर रोक लगाएगी. 101 रक्षा सामग्रियों के आयात पर रोक लगाने से भारतीय रक्षा उद्योग क्षेत्र में बड़े अवसर पैदा होंगे. रक्षा मंत्री के इस ऐलान के बाद देश के पूर्व गृह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने उनपर निशाना साधा. चिदंबरम ने कहा, 'रक्षा मंत्री ने रविवार सुबह धमाके का वादा किया लेकिन वह फुसफुसी निकली.'

पी चिदंबरम ने कहा, 'रक्षा मंत्री ने रविवार सुबह धमाके का वादा किया लेकिन वह फुसफुसी निकली. रक्षा उपकरणों का एकमात्र आयातक रक्षा मंत्रालय है. आयात पर किसी तरह की पाबंदी अपने ऊपर पाबंदी है. रविवार को अपने ऐतिहासिक ऐलान में रक्षा मंत्री ने जो कुछ कहा, उसके लिए बस मंत्री से सचिव तक एक ऑफिस ऑर्डर की जरूरत थी. आयात पर पाबंदी बहुत भारी-भरकम शब्दावली है. इसका मतलब बस यही है कि हम आज जो आयात करते हैं, वही सामान 2-4 साल में बनाने की कोशिश करेंगे और उसके बाद आयात रोक देंगे.'

अब राडार, एयरक्राफ्ट, राइफल, आर्टिलरी गन नहीं खरीदेगा भारत

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अनुसार, 101 रक्षा सामग्रियों के आयात पर रोक लगाने की योजना को 2020 से 2024 के बीच धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा. उनके अनुसार, आयात पर प्रतिबंध के लिए और भी रक्षा उपकरणों को चरणबद्ध तरीके से चिह्नित किया जाएगा. रक्षा मंत्री ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से बताया कि आयात पर प्रतिबंध के लिए चिह्नित सैन्य वस्तुओं के घरेलू स्तर पर उत्पादन की समय सीमा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे. बता दें कि आयात प्रतिबंधों के लिए चिह्नित की गई 101 सामानों की लिस्ट में तोप, असॉल्ट राइफल, परिवहन विमान जैसे सामान शामिल हैं. 

'मारक' राफेल जेट के अंबाला पहुंचने पर रक्षा मंत्री ने किया ट्वीट-The Birds have landed safely

केंद्रीय रक्षा मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पांच स्तंभों के आधार पर 'आत्मनिर्भर भारत' का आह्वान किया है, जिसमें अर्थव्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्टर, सिस्टम और मांग के आधार पर लोगों की संख्या है. इसके लिए उन्होंने आत्मनिर्भर पैकेज का ऐलान किया था. रक्षा मंत्री ने बताया कि सरकार ने 2020-21 के लिए पूंजीगत खरीद बजट को घरेलू और विदेशी खरीद के बीच दो भागों में आवंटित किया है. बजट 2020-21 में घरेलू पूंजीगत खरीद के लिए करीब 52000 करोड़ रुपये का अलग हिस्सा तैयार किया गया है.

VIDEO: राफेल विमान अंबाला में लैंड, रक्षा मंत्री ने किया ट्वीट

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com