विज्ञापन
This Article is From May 03, 2018

चुनाव के कारण नहीं बढ़ रही हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें : चिदंबरम

चिदंबरम ने कहा कि केंद्र सरकार कर्नाटक चुनाव को ध्यान में रखते हुए ही  पेट्रोल-डीजल की कीमत नहीं बढ़ा रही है.

चुनाव के कारण नहीं बढ़ रही हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें : चिदंबरम
पी.चिदंबरम की फाइल फोटो
नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने बुधवार को केंद्र सरकार पर जानबूझकर पेट्रोल-डीजल न बढ़ाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कर्नाटक चुनाव को ध्यान में रखते हुए ही  पेट्रोल-डीजल की कीमत नहीं बढ़ा रही है. पूर्व वित्त मंत्री का दावा है कि पिछले वर्ष गुजरात चुनाव के दौरान कई वस्तुओं पर माल एवं सेवा कर की दर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी गई थी.

यह भी पढ़ें: भाजपा के शासन में लोग ‘डर में जी’ रहे हैं : चिदंबरम

उन्होंने ट्वीट किया है कि गुजरात चुनाव के कारण जीएसटी दर 28 से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी गई थी. कर्नाटक चुनाव के कारण पेट्रोल - डीजल की कीमतें स्थिर हैं. इसलिए लगातार होने वाले चुनावों से लोगों को लाभ हो रहा है. (इनपुट भाषा से) 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: