विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2022

'औवेसी ने हमेशा आपको बड़ा भाई माना' : आजम खान को  मिला AIMIM में शामिल होने का न्योता

असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के नेतृत्व वाली पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) ने सीतापुर जेल में बंद सपा विधायक और पूर्व मंत्री आजम खान (Azam Khan) को पत्र लिखकर उन्हें पार्टी में शामिल होने की पेशकश की है.

'औवेसी ने हमेशा आपको बड़ा भाई माना' : आजम खान को  मिला AIMIM में शामिल होने का न्योता
ओवैसी की पार्टी ने आजम खान को पत्र लिखकर पार्टी में शामिल होने की पेशकश की
लखनऊ:

असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के नेतृत्व वाली पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) ने सीतापुर जेल में बंद सपा विधायक और पूर्व मंत्री आजम खान (Azam Khan) को पत्र लिखकर उन्हें पार्टी में शामिल होने की पेशकश की है. ओवैसी की पार्टी ने आजम खान को यह पत्र ऐसे समय में लिखा है जब कुछ दिनों पूर्व आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली शानू ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर आजम खान को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया था. आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान की ओर से जारी इस पत्र में लिखा गया है कि जब आप (आजम खान) मेदांता अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे तो पूरा देश आपकी सलामती का दुआ कर रहा था . पत्र में कहा गया है कि आपके सकुशल सीतापुर जेल लौटने पर सभी जगह से लोग आपसे मिलने गए, लेकिन अखिलेश यादव ने आपसे मिलना जरूरी नहीं समझा.

पत्र में लिखा है, “छब्बीस महीने से आप जेल में जिंदगी गुजार रहे हैं जिसका दर्द पूरे मुस्लिम समाज को है, लेकिन अखिलेश यादव या यादव परिवार या पूरी समाजवादी पार्टी को इस बात का ना तो जरा भी दर्द है और न ही अफसोस है.” पत्र के मुताबिक, “अखिलेश यादव ने 2022 के विधानसभा चुनावों में आपकी (आजम) फोटो लगाकर मुसलमानों से वोट तो लिए लेकिन जब आपको विपक्ष का नेता बनाने की बात आई तो इन्होंने मुंह फेर लिया.”

आजम खान को एमआईएम में शामिल होने की पेशकश करते हुए पत्र में लिखा गया है कि ओवैसी ने आपके ऊपर हो रहे हर जुल्म के खिलाफ आवाज उठाई है और उन्होंने हमेशा आपको अपना बड़ा भाई माना है. इसमें कहा गया है कि आपसे एमआईएम में शामिल होने अनुरोध है जिससे उत्तर प्रदेश से भाजपा और सपा को खत्म किया जा सके.

इसे भी देखें : संदिग्ध आतंकियों को कानूनी मदद की पेशकश पर ओवैसी के खिलाफ केस दर्ज, गिरफ्तारी की उठी मांग

UP से कर्नाटक तक.... 7 राज्यों में हिंसा के लिए ओवैसी ने हिन्दू संगठनों को ठहराया ज़िम्मेदार

ओवैसी की पार्टी से गठजोड़ करने की इच्छुक नहीं एनसीपी : शरद पवार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com