हावड़ा : प्रसाद खाने के बाद 400 से अधिक लोग हुए बीमार

हावड़ा जिले के ककरई गांव में एक धार्मिक समारोह में प्रसाद खाने के बाद 400 से अधिक लोग बीमार हो गये.

हावड़ा : प्रसाद खाने के बाद 400 से अधिक लोग हुए बीमार

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

हावड़ा:

हावड़ा जिले के ककरई गांव में एक धार्मिक समारोह में प्रसाद खाने के बाद 400 से अधिक लोग बीमार हो गये. मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवानी दास ने गुरुवार को बताया कि देबीपुर और जंगलपाड़ा के दो अस्पतालों में करीब 125 प्रभावित लोगों को भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि करीब 300 अन्य बीमार लोगों का इलाज उनके आवासों पर किया जा रहा है. मंगलवार को भोग प्रसाद खाने के बाद सभी ने उल्टी, दस्त और पेट में दर्द की शिकायत की. दास ने बताया कि प्रभावित लोग शीघ्र स्वस्थ्य हो जाएंगे. अधिकारी ने बताया कि भोग प्रसाद पकाने में इस्तेमाल होने वाले पानी का नमूना जांच के लिए कोलकाता के स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन ले जाया गया है.

VIDEO : बासी खिचड़ी खाने से 130 लोग बीमार

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com