विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2014

बाहरी लोगों के आने से गुजरात में बढ़ी गरीबी : गुजरात सरकार

नई दिल्ली:

हाल ही में ग़रीबी की अजीबो ग़रीब परिभाषा देने वाली गुजरात सरकार का एक और विवादास्पद बयान सामने आया है। गुजरात सरकार ने अब कहा है कि गुजरात में ग़रीबी इसलिए बढ़ी है क्योंकि पिछले 10 सालों में दूसरे राज्यों से ग़रीब यहां आ गए हैं।

राज्य के वित्तमंत्री नितिन पटेल के मुताबिक गुजरात में रोज़गार के काफी अच्छे अवसर हैं, इसलिए बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल से ग़रीब लोग गुजरात आ जाते हैं और उनके आने से गुजरात की ग़रीबी बढ़ जाती है।

इससे पहले गुजरात में गरीबी रेखा के मानदंड पर विवाद उठा जिसमें ग्रामीण इलाकों में रोज़ाना 10 रुपये 80 पैसे कमाने वाले को गरीब नहीं माना गया है। इसे कल केंद सरकार ने खारिज कर दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वित्तमंत्री नितिन पटेल, गुजरात में गरीबी, गुजरात में बाहरी लोग, नरेंद्र मोदी, Gujarat Government, Finance Minister Nitin Patel, Poverty In Gujarat