विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2012

ओड़िशा में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 19 हुई

भुवनेश्वर: ओड़िशा में जहरीली शराब हादसे में इलाज के दौरान 14 और लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 19 तक पहुंच गई है। राज्य सरकार ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोमवार की रात कटक जिले के महीधारपाडा क्षेत्र में देसी शराब पीने वाले 13 लोगों का उपचार इस समय कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में चल रहा है।

अस्पताल के अधीक्षक डीएन मोहराणा ने बताया कि मृतकों की संख्या मंगलवार तक पांच थी। यह आंकड़ा इलाज के दौरान अन्य व्यक्तियों की मौत के दौरान 19 तक पहुंच गया है। जिलाधिकारी गिरीश ने बताया कि कटक के महीधारपाडा और बालियंटा क्षेत्रों तथा पास के खुर्दा में कई गांवों में मौतें हुई हैं।

उन्होंने बताया कि महीधारापाडा के पांच किलोमीटर के दायरे में जहरीली शराब से लोग प्रभावित हुए हैं। हादसा देसी शराब में खांसी के सीरप के घातक मिश्रण की वजह से हुआ, जो भुवनेश्वर के रसूलगढ़ क्षेत्र स्थित एक फार्मा कंपनी से खरीदा गया था। फार्मा कंपनी की इकाई पर बीती रात छापा मारा गया और इसे सील कर दिया गया। आगे की जांच जारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Illicit Liquor, Orissa Illicit Liquor, ओड़िशा जहरीली शराब कांड, उड़ीसा शराब कांड, Orissa Hooch Tragedy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com