विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2016

आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्‍तान को राजनाथ सिंह की खरी-खरी को विपक्ष ने 'खूब सराहा'

आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्‍तान को राजनाथ सिंह की खरी-खरी को विपक्ष ने 'खूब सराहा'
राज्‍यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: पाकिस्‍तान में सार्क देशों के गृह मंत्रियों के सम्‍मेलन में गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा आतंकवाद के मुद्दे पर दिए गए दो टूक बयान की आज विपक्ष ने एक स्‍वर में सराहना की. इसके साथ ही सभी विपक्षी दलों ने पाकिस्‍तान द्वारा गृह मंत्री के प्रोटोकॉल समेत हर मुद्दे पर की गई अनदेखी की घोर निंदा भी की.

जब देश की बात आती है तो हम सब एक हैं : गुलाम नबी आजाद
पाकिस्‍तान दौरे को लेकर गृह मंत्री द्वारा संसद में आज दी गई जानकारी के बाद राज्‍यसभा में विपक्ष के नेता एवं वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि 'गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा पाकिस्‍तान में आतंकवाद, साइबर क्राइम एवं मानव तस्‍करी समेत अन्‍य मुद्दों पर रखी गई बेबाक राय का हम स्‍वागत करते हैं. आतंकवाद का पूरी दुनिया में खौफ है और भारत इससे ज्‍यादा प्रभावित हुआ. कांग्रेस ने भी आतंकवाद के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी. हमने अपने दो प्रधानमंत्री (इंदिरा गांधी और राजीव गांधी) के अलावा एक मुख्‍यमंत्री बेअंत सिंह भी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ते खोए हैं. यहां तक की कश्‍मीर में हजारों की तादाद में लोग आतंकवाद के शिकार हुए.' आजाद ने आगे कहा, 'हमारी पार्टी के बीजेपी से भले कुछ भी मतभेद हों, लेकिन जब देश की बात आती है तो हम सब एक हैं. पाकिस्‍तान द्वारा हमारे गृह मंत्री को प्रोटोकॉल नहीं दिए जाने की हम घोर निंदा करते हैं.'

अंतरराष्‍ट्रीय मसलों पर हम पूरी तरह सरकार के साथ : डेरेक ओ ब्रायन
तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने भी कहा कि 'अंतरराष्‍ट्रीय मसलों पर हम पूरी तरह सरकार के साथ हैं.'

भारत-पाक संबंध को लेकर नीति पर पुनर्विचार हो : मायावती
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सार्क सम्‍मेलन में भारत की तरफ से आतंकवाद समेत कुछ मुद्दों पर जो खुलकर अपनी बात रखी, इसका हमारी पार्टी समर्थन करती है. मेरा यही कहना है कि इस मामले में हम सभी पार्टी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक साथ रहें. इसके साथ ही हम यह कहना चाहते हैं कि भारत को लेकर पाकिस्‍तान का जो रवैया रहा, उसे लेकर भी गृह मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर भारत-पाक संबंध को लेकर अभी तक की नीति पर कुछ पुनर्विचार जरूर करें.

पाकिस्‍तान नम्रता से कोई भी बात सुनने का आदी नहीं : रामगोपाल यादव
समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि 'गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सार्क देशों के गृह मंत्रियों के सम्‍मेलन में आतंकवाद एवं अन्‍य मसलों पर जो बातें कहीं, वह प्रशंसनीय हैं. हम उसका समर्थन करते हैं. देश की जनता भी चाहती है कि पाकिस्‍तान से सख्‍ती से बात की जाए. पाकिस्‍तान नम्रता से कोई भी बात सुनने का आदी नहीं है. जब गृह मंत्री सार्क सम्‍मेलन में बोल रहे थे तब कश्‍मीर में आतंकी देश के खिलाफ वहां के लोगों का सहयोग मांग रहे थे. आतंकी पाकिस्‍तान की शह पर लगातार यह काम कर रहे हैं.

पाकिस्‍तान के व्‍यवहार की निंदा करते हैं : शरद यादव
जदयू नेता शरद यादव ने भी कहा कि 'भारत की तरफ से सार्क सम्‍मेलन में नुमाइंदगी करने गए गृह मंत्री से पाकिस्‍तान द्वारा प्रोटोकॉल से लेकर हर चीज में किए गए उपेक्षित व्‍यवहार की निंदा करते हैं. पूरा देश इस मामले में एकजुट है.'

पाकिस्‍तान में भोज न करने से अच्‍छा संदेश गया : माजिद मेमन
एनसीपी नेता माजिद मेमन ने कहा, 'गृह मंत्री राजनाथ सिंह के पाकिस्‍तान में आतंकवाद को लेकर दिए गए दो टूक बयान को लेकर मैं मुबारकबाद पेश करूंगा, क्‍योंकि उन्‍होंने भारत के स्‍पष्‍ट विचारों को सार्क सदस्‍य देशों के सामने रखा. इसके साथ ही इस्‍लामाबाद में भारत के प्रतिनिधि बनकर गए राजनाथ सिंह के खिलाफ किए गए प्रदर्शन की कड़ी निंदा करते हैं. साथ ही हम पाकिस्‍तान सरकार से इस पर जवाब भी मांगते हैं.' उन्‍होंने कहा कि गृह मंत्री ने पाकिस्‍तान के भोज का बहिष्‍कार कर अच्‍छा संदेश दिया है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजनाथ सिंह, पाकिस्‍तान, लोकसभा-राज्‍यसभा, विपक्षी दल, गुलाम नबी आजाद, मायावती, रामगोपाल यादव, डेरेक ओ ब्रायन, माजिद मेमन, Rajnath Singh, Pakistan, Lok Sabha, Rajya Sabha, Opposition Parties, Ghulam Nabi Azad, Mayawati, Ramgopal Yadav, Derek O'brien, Majeed Memon
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com