विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2019

छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल बोले- राहुल गांधी ही कांग्रेस को आगे ले जा सकते हैं

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को कहा कि केवल राहुल गांधी ही कांग्रेस को आगे ले जाने में नेतृत्व कर सकते हैं.

छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल बोले- राहुल गांधी ही कांग्रेस को आगे ले जा सकते हैं
भूपेश बघेल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को कहा कि केवल राहुल गांधी ही कांग्रेस को आगे ले जाने में नेतृत्व कर सकते हैं. राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और उनकी मां सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष बनी थीं. बघेल ने ‘हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट' में कहा, ‘‘अगर भविष्य का कोई नेता है तो वह राहुल गांधी हैं. राहुल गांधी के सिवाए कोई नहीं है. वह ईमानदार हैं और जिम्मेदारी लेते हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव के बाद (पार्टी के खराब प्रदर्शन की) जिम्मेदारी ली और इस्तीफा दे दिया.' 

क्या राहुल गांधी वापस संभालेंगे कांग्रेस की कमान? सामने आई बड़ी जानकारी

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इसी कार्यक्रम में कहा, ‘हमारे पास (कांग्रेस) कार्य समिति है जिसे बने अब एक सदी हो गई है. वह फैसला करती है कि कौन अध्यक्ष बनेगा. इसलिए मैं इस सवाल का जवाब नहीं दे सकता हूं.' सिंह ने कहा, ‘राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव परिणामों की जिम्मेदारी ली और इस्तीफा दिया. श्रीमती (सोनिया) गांधी ने फिर से पार्टी की कमान संभाली. सोनिया गांधी के अध्यक्ष के तौर पर वापस आने के बाद से पार्टी का प्रदर्शन बेहतर हुआ है. यह दिखाता है कि बदलाव हुआ है.'    

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com