मुजफ्फरनगर में हुए दंगों को एक साल पूरा हो गया है। दंगों की चिंगारी भड़की थी, दो लड़कों गौरव और सचिन की हत्या से। आज दोनों की बरसी मनाई जा रही है।
इस मौके पर मुजफ्फरनगर के मलिकपुरा में एक प्रार्थना सभा बुलाई गई है। खास बात यह है कि मोदी सरकार में राज्यमंत्री संजीव बालियान भी यहां पहुंचे।
वह मुजफ्फरनगर से सांसद है और उन पर भी एक साल पहले मुजफ्फरनगर में हुए दंगों को लेकर कई गंभीर आरोप लगे थे। उन्होंने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि निर्दोषों को फंसाया जा रहा है। फर्जी नामजदगी बड़े पैमाने पर हुई है। सरकार को नई जांच कमेटी बनाने की जरूरत है।
दंगों के एक साल पूरा होने के मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। हर गाड़ी की चेकिंग हो रही है। स्थानीय पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स को भी तैनात किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं