पीडि़त परिवार से मिली सीएम
नई दिल्ली:
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प के दौरान घायल पर्यटक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चेन्नई निवासी आर थिरूमनी (22 साल ) को श्रीनगर के नार्बाल इलाके में सोमवार सुबह हुए पथराव में सिर में चोट लगी थी. पुलिस के अनुसार इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि थिरूमनी को सौरा स्थित एसकेआईएमएस अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी बाद में मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने कठुआ गैंगरेप मामले को पठानकोट भेजा, CBI जांच की मांग ठुकराई
अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया और जांच शुरू कर दी गई है. वहीं पर्यटक की मौत पर जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि इस घटना की वजह से मेरा सिर शर्म से झुक गया है. महबूबा ने श्रीनगर में मारे गए पर्यटक के परिवार से मिलने के बाद कहा, यह बहुत ही दुखद और व्यथित करने वाला है. (इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने कठुआ गैंगरेप मामले को पठानकोट भेजा, CBI जांच की मांग ठुकराई
अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया और जांच शुरू कर दी गई है. वहीं पर्यटक की मौत पर जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि इस घटना की वजह से मेरा सिर शर्म से झुक गया है. महबूबा ने श्रीनगर में मारे गए पर्यटक के परिवार से मिलने के बाद कहा, यह बहुत ही दुखद और व्यथित करने वाला है. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं