विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2015

उत्तरी दिल्ली में छत गिरने से एक की मौत, नौ घायल

उत्तरी दिल्ली में छत गिरने से एक की मौत, नौ घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में सोमवार रात दो मंजिला निर्माणाधीन गोदाम की छत गिर जाने से एक मजदूर की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है, जिन्हें निकालने के लिए प्रयास जारी हैं।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना स्थल पर बचाव कार्य जारी है और एक व्यक्ति का शव मलबे से निकाला गया।

राष्ट्रीय राजमार्ग-1 पर स्थित गोदाम की छत आज ही डाली गई थी और यह रात 8:30 बजे के आसपास गिर गई। डीसीपी (बाहरी दिल्ली) के विक्रमजीत सिंह ने कहा कि कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, अलीपुर, छत गिरने से मौत, उत्तरी दिल्ली, North Delhi, Alipur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com