विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2015

एक बार फिर राहुल गांधी बने अफरा-तफरी का कारण

एक बार फिर राहुल गांधी बने अफरा-तफरी का कारण
मथुरा में राहुल गांधी
मथुरा: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के लिए मथुरा में कार्यकर्ता सम्मेलन में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपना भाषण समाप्त कर पार्टी के वरिष्ठ एवं महिला कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए आयोजन स्थल के प्रांगण में बने उस पंडाल में जा पहुंचे जहां लोग पहले से इंतजार कर रहे थे।

राहुल से लगने के लिए पहुंचे कार्यकर्ता
राहुल जैसे ही उक्त पंडाल की ओर बढ़े कई कार्यकर्ता उनकी निकटता पाने के लिए साथ हो गए। एकदम से उमड़ी भीड़ से कुछ सोफा-सेट एवं मेज-कुर्सियों से भरे छोटे से पंडाल में आपा-धापी की स्थिति बन गई। कार्यकर्ताओं के धक्के से पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राशिद अल्वी सोफे पर बैठे राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी पर गिरने लगे तो उन्हें तिवारी एवं बगल में बैठे पीएल पूनिया ने हाथों का सहारा देकर रोका।

कार्यक्रम के संयोजक विधायक प्रदीप माथुर ने कहा कि आखिर पूरे प्रदेश में ही कार्यकर्ताओं की यह स्थिति है, इसलिए हम उत्तर प्रदेश में सत्ता में नहीं आ पा रहे।

भीड़ के बीच से पर्दा फाड़कर बाहर ले गई एसपीजी
एसपीजी वाले सक्रिय हुए, जो अभी तक केवल वीवीआईपी की सुरक्षा सुनिश्चित करने में लगे हुए थे। पर्दा फाड़ते हुए राहुल गांधी को खुले मैदान में ले गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, मथुरा, कांग्रेस, अफरा तफरी, Rahul Gandhi, Mathura, Congress, Chaos