विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2016

कांग्रेस ने संजय निरुपम के बयान से किया किनारा, कहा- पाक के 'झूठ को बेनकाब करे' सरकार

कांग्रेस ने संजय निरुपम के बयान से किया किनारा, कहा- पाक के 'झूठ को बेनकाब करे' सरकार
संजय निरुपम का फाइल फोटो
मुंबई: कांग्रेस ने मंगलवार को पार्टी नेता संजय निरुपम के उस बयान से किनारा कर लिया जिसमें कहा गया था कि जब तक सरकार पिछले हफ्ते किए गए सर्जिकल स्‍ट्राइक के संबंध में प्रमाण नहीं देती तब तक इन्‍हें ''फर्जी'' माना जाएगा.  संजय निरुपम ने ट्वीट कर कहा था, "हर भारतीय पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक चाहता है, लेकिन भाजपा द्वारा राजनीतिक लाभ उठाने के लिए फर्जी (सर्जिकल स्ट्राइक) नहीं."

अब कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने उठाए सर्जिकल अटैक पर सवाल, फर्जी करार दिया..

इस संबंध में कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सुरेजवाला ने कहा, ''हमने संजय निरुपम के बयान को बेहद गंभीरता से लिया है.'' हालांकि पार्टी ने यह भी कहा, ''सरकार को पाकिस्‍तान के झूठ को बेनकाब करना चाहिए.''

उल्‍लेखनीय है कि पाकिस्‍तान ने दावा किया था कि भारत ने जम्‍मू-कश्‍मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा-पार गोलीबारी के तथ्‍यों को तोड़-मरोड़कर सर्जिकल स्‍ट्राइक के रूप में पेश किया है. इसके मद्देनजर बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि संजय निरुपम जैसे नेता प्रमाण मांगकर पाकिस्‍तान के दावे को हवा देने का काम कर रहे हैं.

हालांकि बढ़ती आलोचनाओं के बीच संजय निरुपम ने स्‍पष्‍टीकरण देते हुए कहा, ''मैं यह नहीं कह रहा हूं कि आप सभी वीडियो फुटेज जारी करो. मैं ऐसा कभी सोचता भी नहीं...क्‍योंकि हो सकता है कि ये राष्‍ट्रीय हित में न भी हो...लेकिन कुछ प्रमाण पेश किए जाने की जरूरत है.''

उल्‍लेखनीय है कि सेना ने कहा है कि पिछले बुधवार की देर रात भारत ने सर्जिकल स्‍ट्राइक कर सात आतंकी लांच शिविरों को निशाना बनाया था.  हालांकि सूत्रों ने यह बताने से इनकार कर दिया था कि पीओके में किए गए इस स्‍ट्राइक में कितने आतंकी मारे गए थे लेकिन इसके प्रभाव पर संतोष जाहिर किया था. ये भी कहा गया था कि ड्रोन की मदद से ऑपरेशन के फोटोग्राफ और वीडियो भी लिए गए थे.

संजय निरुपम ने ऐसे समय में सरकार और सेना के दावे को चुनौती दी है जब इससे पहले बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्तमंत्री पी चिंदबरम पर पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने के लिए हमला बोला है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संजय निरुपम, सर्जिकल स्‍ट्राइक, सर्जिकल स्‍ट्राइक पर संजय निरुपम, सर्जिकल स्‍ट्राइक पर कांग्रेस, सर्जिकल स्‍ट्राइक पर अरविंद केजरीवाल, सर्जिकल स्‍ट्राइक पर पी चिदंबरम, Sanjay Nirupam, Surgical Strikes, Sanjay Nirupam On Surgical Strike, Congress On Surgical Strike
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com