विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2016

PHOTOS : कई सुविधाओं से लैस ट्रेन 'हमसफर' आज होगी शुरू, चाय-सूप वेंडिंग मशीन के साथ CCTV भी

PHOTOS : कई सुविधाओं से लैस ट्रेन 'हमसफर' आज होगी शुरू, चाय-सूप वेंडिंग मशीन के साथ CCTV भी
हमसफर आज पटरी पर दौड़ेगी...
नई दिल्ली:
humsafar


चूंकि यह ट्रेन कॉफी, चाय, सूप वेंडिंग मशीन से युक्त है और प्रत्येक केबिन में रेफ्रिजरेटेड पैंट्री तथा अन्य सुविधाएं मौजूद हैं, इसलिए यात्रियों को सामान्य मेल, एक्सप्रेस एसी-3 के मुकाबले आधार किराए के तौर पर 1.15 फीसदी अधिक किराया देना होगा.

humsafar


एक सीनियर रेलवे अफसर के मुताबिक, नॉर्मल AC कोचों की तुलना में माडर्न फैसेलिटी वाले इन कोचों की निर्माण लागत ज्यादा है। ऐसे में स्पेशल फेयर्स रखे गए हैं.

humsafar


रेलमंत्री सुरेश प्रभु वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये गोरखपुर-आनन्द विहार के बीच पूर्ण एसी-3 सेवा का उद्घाटन करेंगे.

गौरतलब है कि बीते साल रेल बजट में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हमसफर ट्रेन का ऐलान किया था. इसमें सभी कोच एसी-3 कैटेगरी के होंगे. इसमें सीसीटीवी, जीपीएस-बेस्ड पैसेंजर्स इन्फॉर्मेशन सिस्टम, फायर और स्मोक डिटेक्शन और सप्रेशन सिस्टम रहेगा. हमसफर के कोच महाराजा एक्सप्रेस के कोच की तरह होंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Humsafar Express Train, हमसफर एक्सप्रेस, रेल मंत्री सुरेश प्रभु, Railway Ministry, Railway Minister Suresh Prabhu
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com