श्रीनगर:
पृथक तेलंगाना राज्य के गठन की संभावना संबंधी चर्चाओं के बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को चेतावनी दी कि इसके गठन को स्वीकृति देने से देश के अन्य हिस्सों में इसी प्रकार की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों को बढ़ावा मिलेगा।
उमर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आंदोलनों के कारण पृथक राज्य के गठन की मांग के सामने हार मान लेना ‘खतरनाक’ है।
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लग रहा है कि आंदोलन के जरिये नए राज्य का गठन किया जा सकता है, फिर भले ही ऐसा बुंदेलखंड या गोरखपुर में हो या फिर हमारे राज्य में। आप जम्मू के लोगों को क्या बताएंगे-सात से आठ वर्षों तक आंदोलन करो और आपको अलग राज्य मिल जाएगा? यह खतरनाक बात है।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि नए राज्यों के गठन का काम राज्यों के पुनर्गठन आयोग को सौंपा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘यदि नए राज्यों के गठन की ज़रूरत है तो यह काम राज्य पुनर्गठन आयोग को दिया जाना चाहिए।’’
उमर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आंदोलनों के कारण पृथक राज्य के गठन की मांग के सामने हार मान लेना ‘खतरनाक’ है।
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लग रहा है कि आंदोलन के जरिये नए राज्य का गठन किया जा सकता है, फिर भले ही ऐसा बुंदेलखंड या गोरखपुर में हो या फिर हमारे राज्य में। आप जम्मू के लोगों को क्या बताएंगे-सात से आठ वर्षों तक आंदोलन करो और आपको अलग राज्य मिल जाएगा? यह खतरनाक बात है।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि नए राज्यों के गठन का काम राज्यों के पुनर्गठन आयोग को सौंपा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘यदि नए राज्यों के गठन की ज़रूरत है तो यह काम राज्य पुनर्गठन आयोग को दिया जाना चाहिए।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं