विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2018

उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर घाटी में खराब हालात के लिए पीडीपी को जिम्मेदार ठहराया

उमर ने कहा - पीडीपी और भाजपा ने गठबंधन कर जब सरकार बनाई तब से राज्य ने तबाही और अलगाव की भावना देखी

उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर घाटी में खराब हालात के लिए पीडीपी को जिम्मेदार ठहराया
उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो).
श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य में हालात खराब होने और व्यापक स्तर पर निराशा एवं मायूसी के माहौल के लिए पीडीपी को जिम्मेदार ठहराया है.

अब्दुल्ला ने कहा कि पीडीपी और भाजपा ने गठबंधन कर जब सरकार बनाई तब से राज्य ने तबाही और अलगाव की भावना देखी.

बडगाम में चरार-ए- शरीफ विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रतिनिधियों के सम्मेलन में अब्दुल्ला ने कहा कि पीडीपी का बार - बार अपनी बात से पलटना , वायदों को तोड़ना और 2014 के जनादेश को धोखा देने से घाटी में बड़े पैमाने पर निराशा और मायूसी फैली जिससे हालात खराब हुए.

VIDEO : महबूबा ने खारिज किए शाह के आरोप

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com