विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2016

पिता के अपरहण में बेटा और उसके दो साथी गिरफ्तार, मांगी 5 लाख की फिरौती

पिता के अपरहण में बेटा और उसके दो साथी गिरफ्तार, मांगी 5 लाख की फिरौती
सांकेतिक तस्वीर
बारीपदा (ओडिशा): ओडिशा में मयूरभंज जिले के बेतानती क्षेत्र में अपने पिता का कथित तौर पर अपहरण करने के मामले में एक बेटे को उसके दो साथियों संग गिरफ्तार किया गया है. बेतानती थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर मिनाती बिस्वाल ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को बारीपदा शहर में एक अभियान चलाया था और तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

इंस्पेक्टर बिस्वाल ने कहा कि पिछले महीने अगवा किए गए सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षक भागवत बेहरा को शनिवार को छुड़ा लिया गया. उन्हें 10 सितंबर को अगवा किया गया था. उन्होंने बताया कि उनके अगवा होने के अगले दिन उनके बेटे अबनी बेहरा ने पुलिस को इस बाबत सूचना दी थी.

पुलिस ने कहा कि उसने आरोप लगाया कि अपहरणकर्ता उनको छोड़ने की ऐवज में पांच लाख रुपये की फिरौती मांग रहे हैं. उन्होंने बताया कि पूछताछ में अजय पात्रा और हिमांशु नायक ने स्वीकार किया है कि अपहरण में उनकी भूमिका है. उन्होंने ऐसा शिक्षक के बेटे के अनुरोध पर किया था.

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए बेटे ने माना है कि उसने दो साथियों को 50,000 रुपये की डील पर अपराध को अंजाम दिया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओडिशा, मयूरभंज, बेतानती, इंस्पेक्टर, मिनाती बिस्वाल, Odisha, Kidnap, Father