विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2013

ओडिशा में 192 लोहे की खदानों में से 94 गैरकानूनी : रिपोर्ट

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

ओडिशा में मौजूद 192 लोहे की खदानों में से 94 गैरकानूनी तरीके से चल रही हैं। राज्य में हो रही आयरन माइनिंग की जांच के लिए बने शाह कमीशन की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। यह रिपोर्ट अभी संसद में पेश की जानी है, लेकिन एनडीटीवी को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक 192 में से 94 खदानों के पास पर्यावरण क्लीयरेंस नहीं है।

जिन 96 खदानों के पास कानूनी रूप से अनुमति है, वे अपनी सीमा से अधिक लोहा निकाल रहे हैं। 56 खदानें ऐसी हैं, जो वन सुरक्षित क्षेत्र में हैं, जहां बिना वन विभाग की इजाजत के माइनिंग नहीं हो सकती।

जस्टिस शाह की रिपोर्ट में गैरकानूनी खनन के लिए केंद्र और राज्य दोनों सरकारें जिम्मेदार हैं। जस्टिस शाह ने अपनी सिफारिश में कहा है कि इस अवैध खनन से हुए नुकसान की भरपाई के लिए इन कंपनियों से जुर्माना वसूला जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओडिशा, गैरकानूनी माइनिंग, जस्टिस शाह रिपोर्ट, लोहे की खदानें, Odisha, Iron Mines, Justice Shah, Illegal Iron Mining