
हमले में घायल ओडिशा के पर्यटन और संस्कृति मंत्री महेश्वर मोहंती का शनिवार को ऑपरेशन हुआ और उनकी पसलियों से गोली को निकाल दिया गया। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि 59-वर्षीय मोहंती की हालत स्थिर बनी हुई है और वह खतरे से बाहर हैं।
चार डॉक्टरों की टीम द्वारा सर्जरी किए जाने के बाद मंत्री को निजी अस्पताल की सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रखा गया है। पुलिस ने बताया कि शायद बाइक से पीछा कर रहे हमलावरों ने शुक्रवार रात पुरी में मोहंती पर उनके आवास के निकट गोली चला दी थी। उन्हें पुरी में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में भुवनेश्वर भेजा गया।
पुरी के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच चल रही है और कुछ लोगों से पूछताछ की गई है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सहित कुछ नेताओं ने अस्पताल का दौरा किया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं