विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2019

अंतिम संस्कार के वक्त जब 'मुर्दा' हिलाने लगा सिर, श्मशान घाट छोड़कर भाग खड़े हुए लोग, और फिर...

जब मलिक को गांव में अंतिम संस्कार स्थल पर ले जाया गया तो अचानक उनका सिर हिलने लगा, जिससे लोग घबरा गए.

अंतिम संस्कार के वक्त जब 'मुर्दा' हिलाने लगा सिर, श्मशान घाट छोड़कर भाग खड़े हुए लोग, और फिर...
प्रतीकात्मक तस्वीर.
ब्रह्मपुर:

ओडिशा के गंजाम जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. दरअसल जिस व्यक्ति को लोग मुर्दा समझकर अंतिम संस्कार के लिए ले गए थे, वह अचानक अपना सिर हिलाने लगा और जिंदा निकला. इससे कुछ लोग इतने घबरा गए कि वहां से भाग खड़े हुए. डॉक्टरों ने बताया कि कपकहाला गांव में ग्रामीण सीमांचक मलिक को अंतिम संस्कार के लिए ले गए थे. लेकिन उनको सिर हिलाते देखने के बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उनकी हालत स्थिर बताई गई है.    

पुलिस ने बताया कि मलिक बकरियों और भेड़ों के साथ शनिवार को जंगल में गए थे लेकिन शाम में सारे मवेशी खुद घर लौट आए लेकिन वह नहीं लौटे. उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह में कुछ लोगों ने मलिक को बेजान स्थिति में देखा और उसे घर ले आए. परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने मलिक को मरा हुआ जान अंतिम संस्कर की तैयार कर ली.

मुर्दा बोल उठा! खुद को मरा साबित करने के लिए की दूसरे की हत्या.. लेकिन खुल गया मामला

जब मलिक को गांव में अंतिम संस्कार स्थल पर ले जाया गया तो अचानक उनका सिर हिलने लगा, जिससे लोग घबरा गए. कुछ मिनट बाद उनमें से कुछ तो वहां से भाग खड़े हुए. पलाकाटु पंचायत के पूर्व स्थानीय सरपंच रंजन मलिक ने बताया, ‘मलिक को जीवित देख हम उन्हें सोराडा अस्पताल ले गए. इलाज के बाद उनकी स्थिति अच्छी है.'

बच्ची को दफनाने श्मशान गया था शख्स, फावड़ा जमीन के अंदर घड़े से टकराया और फिर...

मलिक का इलाज करने वाले एक डॉक्टर ने बताया कि बुखार की वजह से वह बेहोश हो गए थे और इलाज के बाद उनकी स्थिति अच्छी हो गई. डॉक्टर ने बताया कि मलिक को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. मलिक की पत्नी सोली अपने पति को जीवित देख बेहद खुश हैं. उन्हें इस बात का अफसोस है कि वह उन्हें मरा हुआ मानने से पहले अस्पताल क्यों नहीं ले गईं. उन्होंने कहा कि उनके पति बुखार के बाद भी जंगल गए थे.

साली के शव को लेकर साइकिल पर इधर-उधर दौड़ता रहा शख्स, अकेले ले गया श्मशान घाट

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके
अंतिम संस्कार के वक्त जब 'मुर्दा' हिलाने लगा सिर, श्मशान घाट छोड़कर भाग खड़े हुए लोग, और फिर...
अश्वणी वैष्णव से अनिल कपूर तक... TIME की 100 AI लिस्ट में इन दिग्गज भारतीयों को मिली जगह
Next Article
अश्वणी वैष्णव से अनिल कपूर तक... TIME की 100 AI लिस्ट में इन दिग्गज भारतीयों को मिली जगह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com