विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2016

ऑड ईवन नियम का दिल्ली में आज 12वां दिन, प्रदूषण हुआ कम लेकिन...

ऑड ईवन नियम का दिल्ली में आज 12वां दिन, प्रदूषण हुआ कम लेकिन...
प्रदूषण घटा लेकिन चिंताजनक अब भी (फाइल फोटो)
प्रदूषण से निपटने की कवायद के तहत दिल्ली में 15 जनवरी तक कारों के लिए ऑड ईवन नियम चालू है और आज इसका 12वां दिन है। आज चूंकि तारीख ईवन है, इसलिए सड़कों पर ईवन नंबर की कारें ही दौड़ेंगी। दिल्ली और दूसरे हिस्सों में प्रदूषण को लेकर अभी भी स्थिति गंभीर बनी हुई है लेकिन दिल्ली के कुछ हिस्सों में प्रदूषण का स्तर पहले के मुक़ाबले घटा है। हालांकि यह अभी भी चिंताजनक स्तर पर है।

कुछ जानकार इसे मौसम का असर मान रहे हैं जबकि सरकार ऑड-ईवन नियम को लेकर अपनी पीठ थपथपा रही है। देश के 10 सबसे प्रदूषित इलाकों में से चार आज भी दिल्ली से हैं और आनंद विहार प्रदूषण के 476 स्तर के साथ आज भी दूसरे नंबर पर है। दिल्ली के लोगों के लिए अच्छी ख़बर यह है कि प्रदूषण का स्तर पहले के मुक़ाबले कम हुआ है।

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर :
PM2.5 का स्तर
आनंद विहार : 474
सिविल लाइंस : 438
सीआर पार्क : 404
स्त्रोत: दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड

देश के शहरों में प्रदूषण का स्तर :
PM2.5 का स्तर
सोलापुर : 500
मुज़फ़्फ़रपुर : 444
वाराणसी : 435
कानपुर : 360
पटना : 359
जोधपुर : 349

कल दिल्ली हाइकोर्ट ने ऑड-नियम के ख़िलाफ़ दायर अर्जियों को रद्द कर दिया था। हालांकि कोर्ट ने कहा था कि सरकार दोबारा जब भी इस नियम को लागू करे तो इसके विरोध में आए सुझावों पर भी ध्यान दे। कोर्ट के फ़ैसले के बाद अब यह साफ है कि ये नियम 15 तारीख तक लागू रहेगा। दिल्ली सरकार की ओर से कहा गया है कि वह 15 जनवरी के बाद इस नियम पर समीक्षा करेगी और दोबारा इसे कब लागू किया जाएगा।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
कुर्सी संभालते ही सीएम नायब सैनी का बड़ा ऐलान, कोटे के अंदर कोटा तत्काल लागू करेंगे
ऑड ईवन नियम का दिल्ली में आज 12वां दिन, प्रदूषण हुआ कम लेकिन...
झारखंड विधानसभा चुनाव का 13 और 20 नवंबर को 2 चरणों में होगा मतदान, यहां जानिए हर अपडेट
Next Article
झारखंड विधानसभा चुनाव का 13 और 20 नवंबर को 2 चरणों में होगा मतदान, यहां जानिए हर अपडेट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com