विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2015

गणतंत्र दिवस पर ओबामा ने तोड़ा दो-दो प्रोटोकाल

गणतंत्र दिवस पर ओबामा ने तोड़ा दो-दो प्रोटोकाल
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज यहां गणतंत्र दिवस की परेड के मौके पर एक साथ दो प्रोटोकॉल तोड़े। इनमें एक भारत का था और दूसरा अमेरिका का। ओबामा भारत के राष्ट्रपति के साथ उनके गाड़ी में राजपथ तक नहीं गए और समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में दो घंटे से ज्यादा वक्त तक खुले आसमान के नीचे रहे।

भारतीय प्रोटोकॉल के अनुसार समारोह के मुख्य अतिथि को भारत के राष्ट्रपति के साथ राष्ट्रपति भवन से उनके वाहन में ही समारोह स्थल तक जाना होता है। ओबामा ने इस परंपरा से हटते हुए अपनी बेहद सुरक्षित लिमोजीन 'द बीस्ट' से राजपथ जाने का फैसला किया, जबकि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अपनी अलग कार से राजपथ पर पहुंचे।

भारत के 66वें गणतंत्र दिवस समारोहों में मुख्य अतिथि के तौर पर ओबामा आज दो घंटे से भी अधिक समय तक खुले आसमान के नीचे रहे और ऐसा करके उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए उत्तरदायी एजेंसी सीक्रेट सर्विस के सुरक्षा दिशानिर्देशों का 'उल्लंघन' किया, जिसके अनुसार वह खुले आसमान के तले किसी भी समारोह में 20 मिनट से ज्यादा नहीं गुजार सकते हैं।

अमेरिकी मीडिया के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति ने कभी किसी आउटडोर समारोह में 45 मिनट से ज्यादा नहीं गुजारे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, राष्ट्रपति बराक ओबामा, गणतंत्र दिवस, गणतंत्र दिवस परेड, Barack Obama, US President Barack Obama, Republic Day