विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2019

संसद के बाहर आपा खो बैठीं नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती, कहा- 'धक्‍का मत दो'

नुसरत जहां (Nusrat Jahan) और मिमी चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty) संसद के बाहर बेहद परेशान हो गईं और उनकी मदद करने के लिए सुरक्षाकर्मियों को आगे आना पड़ा;

संसद के बाहर आपा खो बैठीं नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती, कहा- 'धक्‍का मत दो'
संसद के बाहर नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती
नई दिल्‍ली:

तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) और मिमी चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty) आज संसद के बाहर अपना आपा खो बैठीं. दरअसल, बयान और तस्‍वीरों के लिए मीडियाकर्मियों की धक्‍कामुक्‍की से दोनों बेहद नाराज हो गईं थीं. 

यह भी पढ़ें: नुसरत जहां का एक्ट्रेस से सांसद बनने तक का सफर

एएनआई के मुताबिक एक्‍टर से नेता बनीं दोनों सांसदों ने पहले तो आराम से फोटो खिंचवाई, लेकिन जब वे मीडियाकर्मियों की भीड़ और धक्‍कामुक्‍की की वजह से आगे नहीं पड़ पाईं तो दोनों काफी असहज महसूस करने लगीं. एक समय ऐसा आया जब नुसरत ने अपनी दोस्‍त मिमी चक्रवर्ती का बचाव करने के लिए उन्‍हें बाहें डालकर घेर लिया. नुसरत ने वहां मौजूद मीडियाकर्मियों से कहा, "आप धक्‍का नहीं मार सकते सर, समझिए बात को." 

फिर सुरक्षाकर्मियों को उनकी मदद के लिए आगे आना पड़ा ताकि वे अपनी गाड़‍ियों तक पहुंच सकें. बाद में उन्‍होंने मीडिया कर्मियों से कहा कि वे ठीक-ठाक दूरी बनाकर फोटो खींचें. 

यह भी पढ़ें: नुसरत जहां ने तुर्की में रचाया ब्‍याह

आपको बता दें कि नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती पहली बार सांसद बनीं हैं. जहां नुसरत बशीरहाट से चुनाव जीती हैं वहीं मिमी जाधवपुर की सांसद हैं. 

दोनों ही नेताओं ने आज संसद में शपथ ली. दरअसल, अपनी शादी की वजह से नुसरत पहले शपथ नहीं ले पाईं थीं. उनकी दोस्‍त और सांसद भी शादी में शरीक हुईं थीं, जिसके चलते वह भी शपथ ग्रहण समारोह में शरीक नहीं हो पाईं थीं.

Video: नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती ने ली सांसद पद की शपथ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके
संसद के बाहर आपा खो बैठीं नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती, कहा- 'धक्‍का मत दो'
अश्वणी वैष्णव से अनिल कपूर तक... TIME की 100 AI लिस्ट में इन दिग्गज भारतीयों को मिली जगह
Next Article
अश्वणी वैष्णव से अनिल कपूर तक... TIME की 100 AI लिस्ट में इन दिग्गज भारतीयों को मिली जगह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com