नई दिल्ली:
नोएडा के चर्चित आरुषि-हेमराज हत्याकांड में गाजियाबाद की विशेष सीबीआई अदालत में जमानत अर्जी खारिज किए जाने के बाद नूपुर तलवार की जमानत पर सेशन कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है और इस पर फैसला मंगलवार को सुनाया जाएगा। फिलहाल नूपुर को डासना जेल भेज दिया गया है।
नूपुर ने सोमवार सुबह ही कोर्ट के सामने सरेंडर किया था, जिसके बाद उसे कोर्ट ने अपनी कस्टडी में ले लिया था। बाद में सीबीआई कोर्ट में नूपुर की जमानत अर्जी खारिज हो गई थी।
जमानत अर्जी रद्द हो जाने के बाद वह आरुषि−हेमराज हत्याकांड में जेल जाने वाली पांचवीं शख्स बन गई हैं। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 27 अप्रैल को नूपुर तलवार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी और 30 अप्रैल तक स्पेशल सीबीआई कोर्ट में सरेंडर करने का आदेश दिया था।
नूपुर पर अपनी बेटी आरुषि की हत्या और हत्या के सबूत मिटाने के आरोप है। इसी साल 11 अप्रैल को स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने नूपुर तलवार के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए थे। गाजियाबाद की विशेष अदालत ने पिछले साल 9 फरवरी को नूपुर तलवार को भी इस मामले में आरोपी बनाया था।
नूपुर ने सोमवार सुबह ही कोर्ट के सामने सरेंडर किया था, जिसके बाद उसे कोर्ट ने अपनी कस्टडी में ले लिया था। बाद में सीबीआई कोर्ट में नूपुर की जमानत अर्जी खारिज हो गई थी।
जमानत अर्जी रद्द हो जाने के बाद वह आरुषि−हेमराज हत्याकांड में जेल जाने वाली पांचवीं शख्स बन गई हैं। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 27 अप्रैल को नूपुर तलवार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी और 30 अप्रैल तक स्पेशल सीबीआई कोर्ट में सरेंडर करने का आदेश दिया था।
नूपुर पर अपनी बेटी आरुषि की हत्या और हत्या के सबूत मिटाने के आरोप है। इसी साल 11 अप्रैल को स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने नूपुर तलवार के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए थे। गाजियाबाद की विशेष अदालत ने पिछले साल 9 फरवरी को नूपुर तलवार को भी इस मामले में आरोपी बनाया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं