विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2014

अब विमान में गायब हुआ मीरा नायर का बैग

मुंबई:

ब्रिटिश एयरवेज विमान में प्रसिद्ध सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान का सरोद गायब होने के बाद फिल्मकार मीरा नायर का बैग भी उसी कंपनी के एक विमान में खो गया है।

‘सलाम बॉम्बे’ की 56 वर्षीय निर्देशक ने कहा कि उनके बैग का पिछले आठ दिन से कोई पता नहीं है और कंपनी ने उनकी शिकायत पर कोई जवाब नहीं दिया है।

नायर ने ट्विटर पर पोस्ट किया है, 'बिना बैग के आठ दिन हो गए। ब्रिटिश एयरवेज ने कुछ भी नहीं बताया है। मैं सिल्वर कार्ड सदस्य हूं, बिना कार्ड के क्या करूं। ब्रिटिश एयरवेज से यात्रा अब बंद करनी होगी।'

इससे पहले पिछले सप्ताह खान का सरोद तब खो गया था जब वह ब्रिटिश एयरवेज के विमान से लंदन से दिल्ली आ रहे थे। इस सरोद के साथ उनका 45 साल से नाता था। बाद में उनका सरोद मिल गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मीरा नायर, मीरा नायर का बैग, ब्रिटिश एयरवेज, Meira Nair, Meira Nair's Bag, British Airways