ओडिशा ने व्हीलर द्वीप का नाम बदलकर अब्दुल कलाम द्वीप किया

ओडिशा ने व्हीलर द्वीप का नाम बदलकर अब्दुल कलाम द्वीप किया

पूर्व राष्टएपीजे अब्दुल कलाम की फाइल फोटो

भुवनेश्वर:

ओडिशा सरकार ने भद्रक जिले में स्थित व्हीलर द्वीप का नाम बदलकर अब्दुल कलाम द्वीप कर दिया। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, 'यह जनता के राष्ट्रपति को विनम्र श्रद्धांजलि है। अब से व्हीलर द्वीप का नाम अब्दुल कलाम द्वीप होगा।'

पटनायक ने कहा कि ओडिशा और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक के साथ कलाम के जुड़ाव को सभी जानते हैं। पटनायक ने अतीत के पन्ने पलटते हुए कहा, 'बीजू बाबू ने ही 1993 में डॉक्टर कलाम के अनुरोध पर ऐतिहासिक व्हीलर द्वीप रक्षा मंत्रालय को सौंपा था।' उन्होंने कहा, 'द्वीप का नाम बदलकर अब्दुल कलाम रखना हमारी युवा पीढ़ी को प्रेरित करेगी।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि पिछले महीने 83 वर्षीय एपीजे अब्दुल कलाम का मेघालय में निधन हो गया था।