विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2021

अब धर्मस्थलों को जाने वाली ट्रेनों में IRCTC के रसोई घरों से मिलेगा प्रमाणित शाकाहारी भोजन

इस कदम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि न केवल इच्छुक यात्रियों को शुद्ध शाकाहारी परोसा जाए बल्कि भोजन पकाने की प्रक्रिया भी सात्विक हो.

अब धर्मस्थलों को जाने वाली ट्रेनों में IRCTC के रसोई घरों से मिलेगा प्रमाणित शाकाहारी भोजन
अब आईआरसीटीसी के रसोई घरों से मिलेगा प्रमाणित शाकाहारी भोजन. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

IRCTC ने धर्मस्थलों को जाने वाली ट्रेनों के लिए शाकाहारी भोजन पकाने, ढुलाई और उसके भंडारण की प्रकिया के प्रमाणन के लिए सोमवार को भारतीय सात्विक परिषद (एससीआई) के साथ हाथ मिलाया है. रेलवे की इस खानपान शाखा ने अपने मूलभूत रसोईघरों का तीसरे पक्ष को ऑडिट का निमंत्रण दिया है ताकि वहां ऐसे भोजने को पकाने में शाकाहारी माहौल सुनिश्चित हो. अधिकारियों ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि न केवल इच्छुक यात्रियों को शुद्ध शाकाहारी परोसा जाए बल्कि भोजन पकाने की प्रक्रिया भी सात्विक हो. 

Twitter Reacts: धार्मिक स्थलों पर जाने वाली कुछ ट्रेनों में ''Certified Vegetarian Food' को बढ़ावा देने आईआरसीटीसी की कोशिश

आईआरसीटीसी के प्रवक्ता आनंद झा ने कहा, ‘‘बयूरो वेरिटास के तीसरी पक्ष के ऑडिट के तहत एससीआई के मानकों के अनुसार सात्विक प्रमाणन शाकाहारी भोजन बनाने के प्रमाणन की प्रक्रिया है. ऐसे यात्री होते हैं जो शाकाहारी माहौल जैसे क्षेत्र, बर्तन आदि में पकाए गए शाकाहारी भोजन की मांग करते हैं. ऐसे में शाकाहारी भोजन को लेकर उसके पकाए जाने एवं परोसे जाने के प्रति यात्रियों का विश्वास हासिल करने में मदद मिलने की उम्मीद है.''

Photos: पहली 'रामायण सर्किट ट्रेन' दिल्ली से आज होगी रवाना, भगवान राम से जुड़ी इन जगहों का कराएगी दर्शन

झा ने कहा, ‘‘ इसका अनिवार्य तौर पर मतलब यह नहीं है कि मांसाहारी भोजन पकाने एवं परोसने में कोई पाबंदी होगी. यह प्रमाणन बस वर्तमान मानकों के प्रमाणन की दिशा में एक कदम है जिसके तहत शाकाहारी भोजन पकाये जाते हैं एवं परोसे जाते हैं.'' एससीआई की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि एनजीओ ने सात्विक प्रमाणन योजना एवं दुनिया की पहली यात्री ऑडिट मॉड्यूल शुरू किया. उसने यह भी कहा कि इसकी शुरुआत दिल्ली और कटरा के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस से की गई है और बाद में 18 अन्य ट्रेनों में इसका विस्तार किया जाएगा. यह मुख्य तौर पर धर्मस्थलों वाली ट्रेनों के लिए होगा.

दिल्ली से रवाना हुई श्री रामायण यात्रा ट्रेन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com