विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2016

अब दिल्ली सरकार के विज्ञापनों में 'आजादी' का नारा

अब दिल्ली सरकार के विज्ञापनों में 'आजादी' का नारा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: जेएनयू के छात्र संध अध्यक्ष कन्हैया कुमार के आजादी के नारे के बेहद लोकप्रिय होने के बाद दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में अपने काम-काज के प्रचार के लिए भी इस नारे का इस्तेमाल कर नया विज्ञापन अभियान शुरू करने का फैसला किया है।

'आजादी' का यह नारा हाल में जेएनयू विवाद के दौरान बेहद लोकप्रिय हुआ। इसी नारे को लेकर कन्हैया के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था।

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि शहर के विभिन्न हिस्सों में होर्डिंग्स और पोस्टर लगाए हैं तथा इसी तरह के विज्ञापन अखबारों और रेडियों पर दिए जाएंगे। दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्र ने कुछ पोस्टरों की सामग्री ट्वीट की, जिनमें लिखा है 'बढ़ती मंहगाई से आजादी' और 'गलत बिलों से आजादी'।


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कन्हैया कुमार, अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सरकार, कपिल मिश्रा, आजादी, Kanhaiya Kumar, Arvind Kejriwal, Delhi Goverenment, Kapil Mishra, Azaadi